इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर: अवैध रूप से संचालित अमन क्लीनिक जहांगीरगंज अम्बेडकर नगर पर डॉक्टर हसीन अहमद अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व डॉक्टर पी. के. बादल उप मुख्य चिकित्सधिकारी एवं गठित टीम द्वारा अमन क्लीनिक का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अमन क्लीनिक पर उपस्थित प्रोपराइटर जामवन्त यादव मौजूद मिले। जामवन्त यादव से क्लीनिक से संबंधित रजिस्ट्रेशन की मांग की गई परंतु उनके द्वारा क्लीनिक संचालन से संबंधित किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन नहीं प्रस्तुत किया गया। निरीक्षण के दौरान क्लीनिक के हर कमरों में टीम द्वारा निरीक्षण में कोई भी मरीज नहीं पाया गया। चिकित्सा विभाग के अधिकारी द्वारा अवैध रूप से संचालित अमन क्लीनिक को सील कर दिया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी आलापुर , सी0 ओ0 आलापुर एस0 एच0 ओ0 जहांगीरगंज डॉ हसीन अहमद अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ पी0 के0 बादल उप मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ उदय चन्द्र यादव अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज उपस्थित रहे।