|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर। जनपद के अकबरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम संग्रामपुर में सोहल्ला तालाब के किनारे आज सुबह एक अज्ञात युवती की लाश ग्रामीणों द्वारा देखा गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश के शिनाखत का प्रयास किया गया परन्तु कामयाबी नहीं मिली।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा, सीओ व कोतवाली प्रभारी ने घटना स्थल का दौरा करके मामले की तहकीकात किया और लाश का पंचनामा करने के बाद सील करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किशोरी की लाश पूरी नग्न अवस्था में थी तथा युवती के हाथ पैर और सिर को रस्सी से बांध करके तालाब के किनारे घास के बीच में छिपाया गया था. समाचार लिखे जाने तक घटना का सुराग नहीं लग पाया है . अटकलों का बाजार काफी गरम है और लोगों द्वारा तरह-तरह का कयास लगाया जा रहा है. क्षेत्र में घटना के कारण भय और दहशत का माहौल बना हुआ है।





