इस न्यूज को सुनें
|
क्षेत्र पंचायत बोर्ड की बैठक में जनपद स्तरीय व तहसील स्तरीय जिम्मेदार अधिकारियों की गैर मौजूदगी पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख विकास यादव एवं सदस्यों ने जताई नाराजगी, क्षेत्र पंचायत प्रमुख विकास यादव ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों के मान सम्मान से खिलवाड़ कदापि नहीं किया जायेगा बर्दाश्त,अगली बैठक में यदि नहीं हो पाई जिम्मेदार जनपद व तहसील स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी तो बैठक ही कर दी जाएगी स्थगित
क्षेत्र पंचायत सदस्यों से नये विकास कार्यों के लिए मांगे गये प्रस्ताव, ताकि उन्हें कार्य योजना में समलित कर किया जा सके अनुमोदन
क्षेत्र पंचायत प्रमुख विकास यादव ने सभी के मान सम्मान का पूरा ख्याल रखने का दिलाया भरोसा
अंबेडकर नगर। क्षेत्र पंचायत बोर्ड की बैठक में पूर्व प्रमुख हीरालाल यादव, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत सदस्य रामधारी यादव, जिला पंचायत सदस्य अश्विनी यादव, अजीत यादव, संतोष यादव, सांसद प्रतिनिधि भगवान पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार,एमएलसी प्रतिनिधि ज्योतीन्द्र नाथ तिवारी, प्रधान संघ के महासचिव राजबहादुर यादव, प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष मनीष यादव, प्रधान सुधाकर प्रजापति, गजेन्द्र यादव,लालबिंद गोस्वामी,वेद प्रकाश उर्फ पिंटू, नौशाद अहमद, बृजेश कुमार, उर्मिला देवी,साधू, अशोक कुमार कन्नौजिया समेत कई अन्य क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों के अलावा खण्ड विकास अधिकारी दिनेश राम, वरिष्ठ लेखाकार जितेन्द्र पाण्डेय,अजय सिंह तथा विद्युत बाल विकास, शिक्षा, मत्स्य विभाग, सहकारिता, पंचायत पशु पालन विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग समेत कई अन्य विभागों से जुड़े स्थानीय अधिकारी रहे मौजूद*