इस न्यूज को सुनें
|
दुकानदारों ने दोनों तरफ की पटरियों पर पूर्ण रूप से किया अतिक्रमण
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर। जनपद के कटका थाना क्षेत्र की मुख्य बाजार न्यौरी चौक एवं अंडर पास में दुकानदारों ने दोनों तरफ पूर्ण रूप से अतिक्रमण कर लिया है।
अंडर पास सहित मुख्य मार्गों पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किए जाने के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है और इस धूप में जाम में फंसे होने के कारण यात्रियों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
जबकि इस चौक से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर अमड़ी टोल प्लाजा पर कटका थाने की पुलिस चौकी भी है। चौकी पर तैनात कांस्टेबल भी इस अंडरपास एवं मुख्य चौक से हमेशा आते जाते हैं परंतु उन लोगों ने भी अंडरपास एवं मुख्य मार्गों को अतिक्रमण को अतिक्रमण मुक्त करने की कभी भी जहमत नहीं उठाई
जब कि शासन का आदेश है कि किसी भी चौक चौराहों पर अतिक्रमण ना ना होने पाए परंतु न्यौरी चौक के बसखारी मुख्य मार्ग, जलालपुर मुख्य मार्ग एवं रामनगर मुख्य मार्ग पर दुकानदारों के अतिक्रमण करने के कारण जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है।
न्यौरी मुख्य चौक में बने अंडर पास में दुकानदारों ने पूर्ण रूप से दोनों तरफ अतिक्रमण कर लेने से आवागमन बाधित हो रहा है एवं जाम लगने की भी संभावना हमेशा बनी रहती है।
वरिष्ठ भाजपा नेता मंडल मंत्री अनिल सिंह ने प्रशासन से न्यौरी अंडरपास सहित सभी मुख्य मार्गों से अतिक्रमण मुक्त करने की अपील की है।