इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर। थाना मालीपुर पुलिस टीम द्वारा धर्मांतरण गिरोह के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग में नामजद 04 नफर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया।
अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 24 जूस को थाना मालीपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 122/ 2023 धारा 323/504/506 भादवि व 3/5 (1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 से सम्बन्धित अभियुक्तगण को आज उनके घर ग्राम सैदपुर उमरन व कैंथी नसीरपुर से सुबह करीब 07.30 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया। अभियुक्तगण के पास से धर्म परिवर्तन से सम्बन्धित धार्मिक ग्रंथ 04 अदद बाइबिल व एक अदद छोटी बाइबिल बरामद हुई जिस पर सचित्र ईसा मसीह की फोटो छपी हुई है व 05 अदद ईसा मसीह की सचित्र फोटो कैलेन्डर नुमा बरामद किया गया है।
विवरण नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1. माधव पुत्र मतऊ निवासी ग्राम सैदपुर उमरन थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर।
2. राम सुरेश पुत्र सुखराज निवासी ग्राम सैदपुर उमरन थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर ।
3. संदीप पुत्र स्वारथ निवासी ग्राम सैदपुर उमरन थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर ।