इस न्यूज को सुनें
|
जलालपुर,अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत‘ कार्यक्रम के तहत देश के सभी बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संवाद को सुना। इसी कड़ी में नगर में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को संयुक्त रूप से बूथ संख्या 62 पर नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं द्वारा लाइव प्रसारण सुनी गई । नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर देश भर में जो कार्यक्रम हो रहे हैं और उसमें आप लोग (कार्यकर्ता) जो मेहनत कर रहे हैं उसकी जानकारियां लगातार मुझ तक पहुंच रही हैं. उन्होंने कहा कि भोपाल में आयोजित ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम, हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं के राष्ट्र निर्माण के संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान करेगी।
विधानसभा मीडिया सहसंयोजक विकाश निषाद ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि इस अवसर पर जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद, कि.मो.जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर,पूर्व विधायक सुभाष राय,एमएलसी प्रतिनिधि कृष्ण गोपाल गुप्ता,सुशील अग्रवाल, देवेश मिश्र,अजीत निषाद, अमित मद्धेशिया,आशीष सोनी,दिलीप यादव,विनोद कुमार,गोलू जायसवाल, डॉ महेंद्र प्रताप चौहान आदि मौजूद रहे।