इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/ अंबेडकर नगर। हर घर जल पहुंचाने की योजना ने ग्राम सभाओं की सड़कों की सूरत ही बिगाड़ कर रख दी है। ठेकेदारों द्वारा ग्राम सभाओं में वॉटर पाइप लाइन डाले जाने के बाद सड़कों को दुरुस्त नहीं कर रहा है। इसकी वजह से सड़कों में गड्ढ़े हो गए हैं। कहीं सड़क टूट गई है तो कहीं पर मिट्टी की पटान नहीं की गई है। इससे सड़कों पर निकलना किसी भी खतरे से कम नहीं है।इस समय गांवों में जिम्मेदार विभाग द्वारा पाइप लाइन के जरिए पेयजल सुनिश्चित करने के लिए पाइप लाइन डाली जा रही है। ठेकेदार द्वारा पहले सड़क काटकर खोदाई करता है, उसके बाद वहां पर पाइन लाइन डाल दी जाती है। लेकिन पाइप लाइन डालने के बाद ठीक से पटान नहीं की गई न ही सड़क को बनाया जाता है। कहीं सड़क में गड्ढ़े हो गए है तो कहीं सड़क टूट गई है। ग्राम सभाओ में पाइप लाइन डालने के नाम पर जिम्मेदार विभाग की ओर से जगह-जगह सड़कों को खोद कर गांवों की सुन्दरता को धब्बा लगा दिया है। स्थिति यह है कि गांवों में खोदी गई सड़कों को सुधारने के लिए ना तो नगर पंचायत आगे आ रही है और न ही विभाग इनकी रिपेयरिंग करा रहा है।
शुद्ध जलापूर्ति उपलब्ध कराने के योजनांतर्गत पाइप लाइन बिछाने में करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। पाइप लाइन बिछाने को लेकर कार्य प्रगति पर है, लेकिन ठेकेदारों द्वारा पाइपलाइन बिछाने के उपरांत सड़कों व गलियों की इंटरलॉकिग को ठीक नहीं कराते। जो स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। अधिकांश स्थानों पर इंटरलॉकिग उखड़ी पड़ी है। कई जगह तो हाल यह है कि पाइप लाइन सुधारने के लिए सड़क के बीचों बीच गहरे गढ्डे खोद कर उन्हें भी यू ही छोड़ दिया गया है। जिससे रोज हादसे हो रहे है। पाइप लाइन डालने के बाद गड्डों को भी पूरी तरह से नहीं भरा गया। कई जगह मलबे को ऐसे ही छोड़ दिया गया। इससे लोगों को आने-जाने में भी खासी परेशानी हो रही है।