इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर। पिछले 2 दिनों से लगातार अंबेडकरनगर जनपद में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जहां एक तरफ बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं जगह-जगह जलभराव होने से खासी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा है ।जिले के विकास का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि जिला मुख्यालय पर ऐसा जलभराव हुआ कि अधिकारियों से लेकर कर्मचारी और फरियादियों तक जलभराव से जूते उतार कर गुजरे या अन्य रास्तों से जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे।
जिला कलेक्ट्रेट पर जरा ही बारिश से जलमग्न हो गया।सुबह हुई बारिश के बाद कलेक्ट्रर परिसर में मुख्य रास्ते पर इतना जलभराव हुआ कि लोगों का कलेक्ट्रट में आना मुश्किल हो गया। बारिश की वजह से कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर पानी भर गया। इससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पानी से होकर निकलना पड़ा अपनी समस्याएं लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे लोगों को इस जलभराव से इतनी परेशानी हुई कि उनको अधिकारियों से मिलने के लिए पानी से डूबकर गुजरना पड़ा।
इस दौरान लोग अपने जूतों को हाथों में लेकर उस पानी से गुजरे। लोगों ने कहा कि जब जरा अधिकारी कार्यालय का यह हाल है तो पूरे जिले का क्या हाल होगा।