इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। क्षेत्राधिकारी भीटी शुभम् कुमार द्वारा कांवड़ यात्रा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भीटी थाने में ब्रीफिंग की गयी क्षेत्राधिकारी भीटी द्वारा ब्रीफिंग में उपस्थित सभी को बताया गया कि ड्यूटी पर पहुंचने से पूर्व अपने ड्यूटी स्थल को भलीभांति समझ लें जिससे शांति व्यवस्था/ यातायात व्यवस्था कायम रखते हुए कावड़ियों को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो तथा ड्यूटी के दौरान मृदुल व्यवहार रखते हुए कांवड़ियों का मार्गदर्शन करें तथा उनकी हरसंभव सहायता करें, ड्यूटी के दौरान किसी के साथ दुर्व्यवहार न करें और न ही किसी के साथ अशिष्ट भाषा का प्रयोग करें। ब्रीफिंग के दौरान सभी थानाध्यक्ष और कर्मचारी उपस्थित रहें।