इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर। टांडा कोतवाली क्षेत्र के थिरूवा नाले में एक नवविवाहिता व उसके बच्चे का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार थिरुवा नाले के पास शनिवार की सुबह ही एक महिला का शव दिखाई दिया वहां मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने टांडा कोतवाली में सूचना दी स्थानीय गोताखोरों की मदद से दो शव को बाहर निकाला गया महिला की पहचान लगभग 23 वर्ष खुशबू पत्नी को रोहित मौर्य के रूप में हुई जो मोहल्ला मीरानपुर निकट बस स्टैंड टांडा के रूप में हुई।
प्राप्त जानकारी अनुसार रोहित पुत्र विजय मौर्य का विवाह विगत वर्ष मई माह में बसखारी थाना क्षेत्र में खुशबू के साथ हुआ था लेकिन विवाह के बाद दोनों के बीच कहा सुनी हुआ करती थी। चर्चा है कि परिवारिक कलह से तंग आकर बीती रात खुशबू अपने मासूम बच्चे के साथ घर से चली आई थी जिसकी जानकारी परिजनों को भोर में हुई फिर उसकी तलाश करना शुरू किए। इसी बीच थिरुवा नाला में खुशबू व लगभग 4 माह के मासूम बच्चे का शव बरामद होने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।