इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। कावड़ यात्रा को सकुशल शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु समस्त जोनल मजिस्ट्रेट, समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट,समस्त क्षेत्राधिकारी के साथ जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने कावड़ यात्रा में लगाए गए समस्त मजिस्ट्रेट से एक एक करके क्षेत्र के बारे में जानकारी लिया गया। उन्होंने सभी से पानी की व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था, सड़क की स्थिति, विश्राम की व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्था के बारे जानकारी लिया गया। तथा ड्यूटी पर लगाए गए समस्त अधिकारी/कर्मचारी को निर्देशित किया गया कि पूरी संवेदनशीलता के साथ अपनी अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाया जाय। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने डीपीआरओ तथा ईओ नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण/ शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई करा लिया जाय।निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं पेयजल आपूर्ति के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कावड़ यात्रा के मद्देनजर चिकित्सा सुविधा चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि भ्रामक खबर/अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।कोई भी बड़ी गाड़ी जैसे ट्रैक्टर ट्रॉली, बस, ट्रक, डीसीएम, छोटा हाथी या कोई भी गाड़ी स्टार्ट करने से पहले गाड़ी के नीचे देख ले बरसात होने के नाते कही कोई कावरियां सो तो नही रहे है। बाइक, या कोई भी गाड़ी शहर में बहुत सावधानी से चलाएं ताकि किसी कावड़ में टच न हो जाए या उसका जल न गिर जाए नहीं तो उसकी पूरी यात्रा बेकार हो जाती है।कावड़ यात्रियों को पहले जाने का रास्ता दे क्योंकि उन्होंने भार उठाया होता है तथा नंगे पांव होते है।बरसात का मौसम है खंभों या ग्रील, शटर में जरूर दिखवा ले कही करंट तो नही आ रहा है। कावड़ यात्रा की कोई नई रिवायत नही होगी ना ही कोई नया रूट होगा।पेट्रोल पंप पर पानी बाथरूम की व्यवस्था ठीक होनी चाहिए।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, जिला विकास अधिकारी,जिला सूचना अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।