इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के आदेशानुसार व प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ एवं प्रदेश महासचिव डॉ. मोहम्मद आबिक के निर्देश पर नरेंद्र बहादुर को अंबेडकरनगर जनपद का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर आज कलेक्ट्रेट जिला मुख्यालय पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पदभार ग्रहण किया। माल्यार्पण के दौरान नरेंद्र बहादुर ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर एवं मान्यवर कांशीराम साहब की विचारधारा (बहुजन हिताय – बहुजन सुखाय) को आगे बढ़ाने के लिए हम सदैव कार्य करते रहेंगे और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद व प्रदेश अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष आदि के दिशा निर्देश पर कार्य करेंगे और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए डोर टू डोर जन संपर्क करेंगे।
आजाद समाज पार्टी मजबूती के साथ दलितों एवं शोषितों के साथ खड़ा रहूंगा। उनके साथ हो रहे उत्पीड़न को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर कोई भी दलितों एवं शोषित का शोषण करेगा तो आजाद समाज पार्टी उसकी संवैधानिकता तरीके से लड़ाई लड़ेगा। वही इस मौके पर बृजेश अम्बेडकर ,मनीष आज़ाद , डा.राम सकल निषाद, राम जी राव, रवि जलालपुरी,विवेक शाही, विकास रावण, विनोद कुमार,दीपक कुमार, एड. घनश्याम,परशुराम पटेल,अंशुमान कुमार, उषा गौतम एड. रघुनाथ, प्रेम प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।