इस न्यूज को सुनें
|
न्यौरी, अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार महंगाई रोकने में असफल साबित हो रही है। महंगाई से आम जनता की कमर टूट चुकी है। देश एवं प्रदेश के नौजवानों को रोजगार ढूंढने से नहीं मिल रहा है। युवा पूर्ण रूप से बेरोजगार हो चुका है। अबकी बार देश एवं प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में देश का युवा बेरोजगार ,महंगाई से त्रस्त आम जनता समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करके भाजपा को उखाड़ फेंकने का कार्य करेगी उक्त बातें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष संतकबीरनगर रामवृक्ष यादव ने आलापुर विधानसभा क्षेत्र के सपा नेता सैयद इंतखाब आलम के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष संतकबीरनगर रामवृक्ष यादव ने लोकसभा क्षेत्र संतकबीरनगर के आलापुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों ग्राम सभाओं में जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं से आज मुलाकात करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
आलापुर विधानसभा क्षेत्र के कोडही, अमोला, रुस्तमपुर, गोविंद साहब, न्यौरी में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
न्यौरी पहुंचने पर वरिष्ठ सपा नेता पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष आलापुर सैयद इंतखाब आलम के नेतृत्व में रामवृक्ष यादव का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के उपरांत उनके आवास पर एकत्रित पार्टी कार्यकर्ताओं को रामवृक्ष यादव ने संबोधित करते हुए पार्टी की रितियो एवं नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आवाहन किया।
इस अवसर पर सदस्य जिला पंचायत अश्वनी यादव, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष सैयद इंतखाब आलम, अजीत यादव, मोहम्मद फारुकी, सैयद आफताब आलम, मोहम्मद साकिब, मोहम्मद अनस, अबू दरदा फारुकी सहित अनेक पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।