इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के न्यौरी स्थित नहर जो दर्जनों गांव को जोड़ती है इस नहर से देश का किसान अन्नदाता अपनी फसलों को सिंचाई करता है परंतु इस नहर में पानी न आने के कारण किसानों की सिंचाई पूरी तरह से प्रभावित हो रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त आदेश है कि नहर के टेल तक पानी हर हाल में पहुंचाया जाए जिससे प्रदेश के किसानों को अपनी फसलों को सिंचाई करने में दिक्कत ना हो परंतु नहर एवं सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों के ऊपर मुख्यमंत्री का आदेश दिया सर साबित हो रहा है। जबकि सरकार की प्राथमिकता है कि नहर एवं टेल तक पानी हर हाल में पहुंचाया जाए किसानों का विशेष ध्यान रखा जाए जिससे उनको सिंचाई करने में कोई दिक्कत ना हो।
न्यौरी स्थित नहर से शुकुल बाजार, कोडाही, भोजपुर, शाहपुर, महमूदपुर, रुस्तमपुर, न्यौरी, अमड़ी सहित दर्जनों गांव के किसान अपनी फसलों की सिंचाई करते हैं परंतु अभी तक इस नहर में सिंचाई विभाग द्वारा पानी न डालने के कारण इन किसानों की फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही हैं।
नहर पूर्ण रूप से सुखी एवं पानी ना होने के कारण इन किसानों में रोष व्याप्त है किसानों का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद भी सिंचाई विभाग एवं नहर विभाग के अधिकारियों द्वारा नहर में पानी नहीं डाला जा रहा है जिसके कारण हम किसानों को अपनी फसलों की सिंचाई करने में अत्यधिक परेशानी उठानी पड़ रही है।
दर्जनों गांव के किसानों ने नहर विभाग एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों से अपील की है कि जल्द से जल्द न्यौरी स्थित नहर में पानी डालें जिससे हम सभी किसान अपनी फसलों की सिंचाई समय से कर सके।