इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में जिला दिव्यांगता समिति, लोकल लेवल कमेटी , एवं यू डी आई डी अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा अधिक से अधिक यू डी आई डी कार्ड एवम् शादी प्रोत्साहन पुरस्कार , कृत्रिम अंग लगाने के लिए कैंप लगाकर प्रचार प्रसार कराने हेतु निर्देशित किया गया । श्रवण बाधित 5 वर्ष तक के बच्चों के कॉकलियर इंप्लांट हेतु योजना का प्रचार प्रसार हेतु निर्देशित किया गया। ।जिला दिव्यांगजन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इसमें प्रति लाभार्थी सर्जरी हेतु सरकार द्वारा 6 लाख रुपए आवंटित किए जाते है।
जिले के दिव्यांग बच्चों के लिए बचपन डे केयर सेंटर संचालित करने हेतु भवन चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया गया। दिव्यांग दिवस 3 दिसंबर पर पुरस्कार हेतु प्राप्त आवेदनों को प्रेषित करने हेतु चर्चा हुई। लोकल लेवल कमेटी में लीगल गार्जियन शिप हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों को सत्यापित करने हेतु निर्देशित किया गया।इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा दिव्यांग भरत पहुंचना अनुदान, कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना, दुकान निर्माण संचालन योजना सहित अन्य योजनाएं संचालित की जा रही है।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, क्षेत्राधिकारी अकबरपुर एवं संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।