इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। अकबरपुर नगर में दहीरपुर स्थित तालाब को 1.80 करोड़ रुपये खर्च कर संवारा जाएगा। अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब के सुंदरीकरण कार्य का शनिवार देर शाम डीएम व अन्य अधिकारियों ने पूजन-अर्चन कर शुभारंभ किया।तालाब का बेहतर ढंग से सुंदरीकरण करने के साथ चारों तरफ पैदल चलने के लिए इंटरलाकिंग, बैठने के लिए बेंच और स्ट्रीट लाइटें लगाने का डीएम ने नगर पालिका प्रशासन को निर्देश दिया है। इसके साथ तालाब के चारों तरफ पौधे भी लगाने की तैयारी है। दहीरपुर तालाब के सुंदरीकरण से आसपास के लोगों को टहलने-घूमने में काफी सहूलियत होगी। नगर पालिका की ईओ बीना सिंह ने बताया कि तालाब के सुंदरीकरण कार्य की तैयारियां कर ली गई हैं। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश वर्मा, एक्सईएन सौरभ सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह आदि मौजूद रहे।