इस न्यूज को सुनें
|
जलालपुर,अंबेडकर नगर। जिले के जलालपुर तहसील क्षेत्र के प्रसिद्ध सूफीसंत हजरत सैयद मीरा मसऊद हमदानी की भियांव स्थित दरगाह पर आगामी 11 अगस्त से शुरू होने जा रहे तीन दिवसीय उर्स कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु दरगाह कमेटी ने एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी जलालपुर सुनील कुमार व सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य को सौंपा। दरगाह कमेटी कमेटी के अध्यक्ष मो. कलीम सिद्दीकी, उपाध्यक्ष मो.मोअज्जम व जनरल सेक्रेटरी नियाज सिद्दीकी ने अधिकारियों से मिल कर उन्हें अवगत कराया कि उर्स कार्यक्रम 11 अगस्त से 13 अगस्त तक चलेगा जिसमें मुल्क के कोने कोने से 10 से 15 हजार श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने की उम्मीद है।
कमेटी के अध्यक्ष मो.कलीम सिद्दीकी ने बताया कि दरगाह कमेटी की तरफ से उर्स मेले में प्रकाश,पेयजल व सफाई समेत अन्य सुविधाओं का प्रबंध अपने स्तर से किया जाता है जो अपर्याप्त होता है उन्होंने अधिकारियों को दिये ज्ञापन में जायरीनों की सहूलत व सुरक्षा के लिए पानी टैंकर,मोबाइल शौचालय,एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड समेत सफाई तथा अबाध विद्युत आपूर्त की मांग किया। एसडीएम सुनील कुमार ने सम्बंधित विभाग को आदेशित करते हुए उर्स में बेहतर सुविधा दिये जाने का आश्वासन दरगाह कमेटी को दिया जब कि सीओ देवेंद्र कुमार ने जल्द की एसडीएम व अन्य अधिकारियों के संग उर्स की तैयारी बैठक दरगाह परिसर में करने की बात कही।