इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) बसखारी नगर पंचायत अशराफपुर किछौछा में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय बसखारी के प्रांगण में समारोह आयोजित कर मेरी माटी,मेरा देश कार्यक्रम की शुरुआत की गई। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के तत्वाधान में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अधिशासी अधिकारी विनय द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने कहा कि आजादी के महापर्व को ऐतिहासिक बनाने के लिए 9 अगस्त से मेरी माटी मेरे देश अभियान की आज पूरे देश में एक शुरुआत हो चुकी है। मेरी माटी मेरे देश अभियान देश के प्रधानमंत्री के हृदय में देश की मिट्टी और आजादी के सेनानियों के बलिदान के प्रति असीम प्रेम को दर्शाता है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर आज हम लोगों का सौभाग्य है कि आज हम इतनी भारी संख्या में यहां एकत्रित हुए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से स्वतंत्रता दिवस के पर्व को ऐतिहासिक बनाने के अवसर के साथ-साथ अपने देश की मिट्टी और स्वतंत्रता सेनानियों के प्रराक्रम को याद करने का अवसर प्राप्त हो रहा हैं।