इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जलालपुर,अंबेडकर नगर। प्रशासनिक अधिकारियों और सत्तारूढ़ दल के नेताओं की मौजूदगी में कोतवाल संत कुमार सिंह के नेतृत्व मे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत कोतवाली जलालपुर से तिरंगा यात्रा निकाला गया। बड़ी संख्या में नगर तथा आसपास के क्षेत्रों के बालक और बालिकाओं समेत प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। हाथ में तिरंगा लिए लोगों का हुजूम देशभक्ति के नारा लगाते हुए नगर के सड़कों से गुजरा तो लोगों के हाथ खुद-ब-खुद सेल्यूट के मुद्रा में उठ गए। गौरा कमाल शुरू हुई मिनी मैराथन दौड़ को पूर्व विधायक सुभाष राय और एसडीएम सुनील कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पुलिस कर्मियों और क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों से लगभग 4 दर्जन लोगों ने हिस्सा लिया। स्थानीय वर्ग सचिन यादव को प्रथम , पंकज को द्वितीय, अंकुश को तीसरा स्थान मिला। पुलिसकर्मी वर्ग से संतोष यादव, महिला पुलिसकर्मी रानी यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कांस्टेबल अंकित यादव, और महिला कांस्टेबल प्रतिमा नजदीकी मुकाबले में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
एसडीएम सुनील कुमार, सीओ देवेंद्र कुमार,नायब तहसीलदार देवानंद तिवारी, ईओ राजेश वर्मा, चेयरमैन प्रतिनिधि अबुल बशर अंसारी, पूर्व विधायक सुभाष राय, वरिष्ठ भाजपा नेता रामप्रकाश यादव, नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने दौड़ में विजेता रहे प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया । पूरे कार्यक्रम के आकर्षण का बिंदु 15 वर्षीय किशोर मोहम्मद कैफ रहा।