इस न्यूज को सुनें
|
भव्य कांवड़ यात्रा के दौरान यादव चौराहा पर दुर्गेश अग्रहरि, सुरहुरपुर मोड़ पर अमित मद्धेशिया, देवेश मिश्र, आदि ने महिला अस्पताल के सामने नगर पालिका प्रशासन द्वारा कावड़ियों को सूक्ष्म जलपान कराया गया। वही पंचम परदेसी की टीम द्वारा प्रस्तुत भक्ति गानों एवं झांकी ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इस दौरान कोतवाल संत कुमार सिंह,आशीष सोनी, संदीप अग्रहरी, सुरेश गुप्त, आशाराम मौर्य,रोशन सोनकर , बंटी मिश्र आदि मौजूद रहे। निशुल्क सेवा समिति के सदस्य बब्लू गौड़,गप्पू गौड़, मोनू गौड़,शिव कुमार,विकाश निषाद आदि ने यात्रा की कमान संभाली। अध्यक्ष सोनू गौड़ ने बताया कि एक विशाल कावड़ यात्रा जलालपुर से काशी विश्वनाथ जलाभिषेक करने के लिए निकाली गई है। जो नाग पंचमी के दिन काशी विश्वनाथ बाबा को जलाभिषेक करेगी। या कांवड़ यात्रा पिछले कई वर्षों से लगातार निकाली जा रही है। कावड़ यात्रा प्रारंभ होने से पहले श्री शीतला माता मंदिर पर जल भरने के बाद जलाभिषेक को प्रस्थान कर जाती है।