इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर। जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जल्द ही 250 जोड़ों का विवाह होगा। इसके लिए समाज कल्याण विभाग को शासन से बजट मिल चुका है। समाज कल्याण विभाग सामूहिक विवाह योजना के आवेदकों का हर स्तर पर जांच कर रहा है। जांच के बाद पात्र लाभार्थियो की लिस्ट फाइनल होगी, उसके बाद उन्हें सूचित किया जाएगा।आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों को विवाह में दिक्कत न हो, इसके लिए प्रदेश सरकार सामूहिक विवाह योजना चला रही है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की लड़कियों की सरकार शादी करवाती है। इस योजना में शामिल होने के लिए आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए। लड़की की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और लड़के की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर होना चाहिए।
प्रति जोड़े के लिए 51 हजार रुपये का प्रावधान
सामूहिक विवाह योजना के तहत सरकार की तरफ से प्रत्येक जोड़े पर 51 हजार रुपया खर्च किया जाता है, जिसमें योजना के तहत लाभार्थी को 35 हजार रुपए की राशि दी जाती थी और 10 हजार रुपये लड़की के बिछिया, पायल, सात बर्तन, एक जोड़ी वस्त्र खरीदने के लिए व 6 हजार रुपए विवाह के आयोजन में खर्च किए जाते हैं। समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन ने बताया कि शासन की तरफ से 1 करोड़ 27 लाख रुपये उपलब्ध कराया गया है, जिसमें 250 जोड़ों का विवाह कराया जाएगा। विवाह के लिए आवेदकों की जांच की जाएगी। जल्द ही फाइनल लिस्ट बनाकर सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा।