इस न्यूज को सुनें
|
उत्तर प्रदेश। (आशा भारती नेटवर्क) राजस्व परिषद की ओर से 141 नायब तहसीलदारों को तहसीलदार के पद पर पदोन्नति दी गई है। परिषद ने नवपदोन्नत तहसीलदारों की तैनाती का आदेश भी जारी किया है। राजस्व परिषद की सचिव मनीषा त्रिघटिया के अनुसार पदोन्नत कार्मिकों को तहसीलदार पद का वेतन जिले या विभाग में तहसीलदार पद पर पदभार ग्रहण करने के बाद दिया जाएगा।
उन्हें दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि में तहसीलदार पद के लिए निर्धारित विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। परिवीक्षा अवधि संतोषजनक नहीं होने पर संबंधित तहसीलदार को उनके पुन: नायब तहसीलदार बनाने पर नियमानुसार विचार किया जा सकता है।
बलवीर सिंह को अमेठी से अंबेडकर नगर, केशव प्रताप सिंह को बाराबंकी से सुलतानपुर, राहुल सिंह द्वितीय को अंबेडकर नगर से अमेठी, विनय कुमार बरनवाल को अयोध्या से अंबेडकरनगर, शशांक नाथ उपाध्याय को लखनऊ, सुखबीर सिंह को सीतापुर से लखीमपुर खीरी, देवानंद तिवारी को अंबेडकर नगर से सुलतानपुर, प्रदीप कुमार सिंह को अंबेडकर नगर से अयोध्या, सुरभि राय को हरदोई से सीतापुर, शैलेंद्र चंद्र सिंह को आजमगढ़ से बलरामपुर, अनीश सिंह को गोंडा, सचिंद्र कुमार शुक्ला को उन्नाव से हरदोई, मयंक मिश्रा को आजमगढ़ से बलरामपुर, धर्मेंद्र कुमार सिंह को आजमगढ़ से अयोध्या और अमित यादव को पदोन्नति के बाद गोंडा से हरदोई स्थानांतरित किया है।
वैशाली अहलावत को हापुड़ से बाराबंकी, आकांक्षा दीक्षित को उन्नाव से रायबरेली, आकृति श्रीवास्तव को लखनऊ, महिमा मिश्रा को लखनऊ से बाराबंकी, मंजुला मिश्रा को उन्नाव से रायबरेली, पूनम कुमारी को लखनऊ, मनीष कुमार को बहराइच से गोंडा, अभिषेक यादव को बाराबंकी से अमेठी, प्रज्ञा द्विवेदी को बाराबंकी से रायबरेली और धर्मेंद्र कुमार को पदोन्नति के बाद गोंडा से बहराइच में तैनाती दी गई है।
18 प्रशासनिक अधिकारी भी पदोन्नत
राजस्व परिषद ने विभिन्न जिलों के कलेक्ट्रेट में कार्यरत 18 प्रशासनिक अधिकारियों को भी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नत कर नए जिले में तैनाती दी है।