इस न्यूज को सुनें
|
डीएम ने गौशाला में पशुओं के हरे चारे तथा भूसा आदि की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में पाया गया और साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त पाई गई।
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकरनगर 21 अगस्त 2023। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में तहसील भीटी के अंतर्गत ग्राम पंचायत खड़हरा के बृहद गौशाला का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा गौशाला में पशुओं के लिए हरा चारा, भूसा, साफ सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। पर्याप्त मात्रा में हरा चारा तथा भूसा उपलब्ध पाया गया तथा साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्था ठीक पाई गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मशीन द्वारा हरे चारे की कटाई का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि गौशाला में विद्युत कनेक्शन, गौवंशों के लिए खुले टिन सेड एवं गौवंशों को चारा दिन में तीन बार खिलाने के निर्देश दिए गए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि भूमि चिन्हित कर हरे चारे की बुवाई भी करायें।जिलाधिकारी द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समय-समय पर गोवंश की चिकित्सकीय जांच कराते रहें।जिससे गोवंशो को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। साथ ही के साथ जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय-समय पर गौशालाओं का निरीक्षण करते रहें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।