इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर 24 अगस्त 2023। सरकार के निर्देशानुसार जिलाधिकारी अविनाश सिंह के प्रयास से जनपद अंबेडकर नगर में 75 दुकानों का निर्माण 75 ग्राम पंचायत में मॉडल शाप(अन्न पूर्णा स्टोर) के रूप में निर्माण कराया जाएगा।राज्य सरकार लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अधीन वितरित खाद्यान्नों और अन्य अनुसूचित वस्तुओं से भिन्न अन्य वस्तुओं के विक्रय को उचित मूल्य की दुकान की उचित दर दुकान के संचालन की व्यवहार्यता में सुधार लाने के लिये अनुज्ञा प्रदान करेगी।” उक्त व्यवस्था के आलोक में उक्त आदेश की अनुसूची (खण्ड 1-2 (फ)] में उल्लिखित अनुसूचित वस्तुओं (1-गेहूं 2- चावल 3- दाल 4-आटा 5-चीनी 6-खाय तेल 7-मिट्टी तेल 8 मोटा अनाज 9 -नमक) के अतिरिक्त अन्य वस्तुओं (1- जनोपयोगी रोजमर्रा की वस्तुएं यथा साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट, चाय, पेन, कॉपी आदि 2- स्वास्थ्य सुरक्षा सम्बंधी वस्तुएं यथा- ओ०आर०एस०टैबलेट/ घोल, निरोध, सेनेटरी नैपकीन आदि) के विक्रय की अनुमति शासनादेश संख्या-8/2019/1687/29-6-2019-135सा0/2015 दिनांक 11-11-2019 द्वारा सशर्त प्रदान की गयी है।
प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मॉडल शाप मनरेगा के माध्यम से बनाया जाएगा। 75 ग्राम पंचायतो की जमीन का चयन हो गया है।निर्मित उचित दर दुकान का कुल क्षेत्रफल लगभग 484 वर्ग फीट होगा। दुकान के समक्ष एक 24 फीट x 04 फीट का बरामदा, जोकि उचित दर विक्रेताओं हेतु प्रतीक्षा हाल के रूप में रहेगा। उक्त बरामदे में तीन स्थानों पर नोटिस बोर्ड तथा एक स्थान पर सूक्ष्म वृक्षारोपण हेतु जगह सम्मिलित है। जिलाधिकारी महोदय का निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए।