इस न्यूज को सुनें
|
मेले के आयोजन के अन्तर्गत जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा मण्डलायुक्त एवं प्रतिभाग करने वाले अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए वृहद ऋण मेले एवं किसान मेले के आयोजन की महत्ता एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया। अपने उद्बोधन में जिलाधिकारी द्वारा मा० मुख्यमंत्री जी की उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाये जाने में जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा किये जा रहे ओ०डी०ओ०पी० एवं इसी के तर्ज पर संचालित किये जा रहे ओ०डी०ओ०पी०, निवेश कार्यक्रमों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन तथा किये जा रहे अभिनव प्रयासों से लोगों को अवगत कराया गया। मण्डलायुक्त द्वारा जिलाधिकारी के इस प्रयास के सराहना करते हुए कहा गया कि निश्चित ही इस तरह के लोन मेले शासन के केन्द्र बिन्दु में स्थित आम आदमी को बैंकों के चक्कर काटने से मुक्ति प्रदान करेगी। मण्डलायुक्त द्वारा समस्त मा० जनप्रतिनिधियों के सहभागिता एवं सहयोग के लिए अभार व्यक्त किया गया। मेले के आयोजन के अन्तर्गत कृषि विभाग से सम्बन्धित किसान मेले के सम्बन्ध में श्री अश्विनी सिंह उपनिदेशक कृषि अम्बेडकरनगर एवं डॉ० रामजीत कृषि वैज्ञानिक, के0वि०के० पाँती, अम्बेडकरनगर द्वारा समग्र रूप से प्रकाश डाला गया जिसके अन्तर्गत कृषि सूचनातंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तरीय खरीफ उत्पाकता गोष्ठी एवं सबमिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन एवं प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन इन- सीटूकाप रेज्ड्यू मैनेजमेन्ट योजना की महत्ता, श्री अन्न मिलेट्स, श्रीमती कांति देवी कृषि सखी ग्राम रोशनगढ़ द्वारा जैव उर्वरकों की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री सर्वेन्द्र सिंह, अपर सांख्यिकीय अधिकारी, अम्बेडकरनगर द्वारा किया गया।