इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 08 सितंबर 2023। शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय से अन नोन नम्बर से खण्ड विकास अधिकारी तथा उप जिलाधिकारी के सीयूजी नंबर पर कॉल कराया गया। जिस पर अधिकारियों द्वारा फोन रिसीव किया गया। कॉल के माध्यम से किए गए शिकायत को सुनकर संतोष जनक उत्तर दिया गया। शासन के मंशानुरूप जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी सीयूजी नंबर पर आने वाली जन सामान्य की काल रिसीव करे तथा जन सामान्य द्वारा किए गए शिकायत का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया जाए।