इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकरनगर। (आशा भारती नेटवर्क) पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर तथा प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गोद लिए गए 26 बच्चों को स्टेशनरी,बैग एव शैक्षणिक शुल्क की रसीद के साथ बस किराया रसीद को पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर अजीत कुमार सिन्हा एवं समाजसेवी शरद यादव द्वारा वितरित किया गया।पुलिस अधीक्षक सभागार में समाज के पिछले पायदान पर खड़े परिवार के बच्चों को शिक्षा की ज्योति जागने के लिए किये जा रहे शैक्षिक समाग्री वितरण के दौरान पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने बच्चों के शैक्षिक उन्नयन को भी परखा। बताते चलें कि जिला मुख्यालय के शहजादपुर में सड़क के किनारे पत्थर काटकर एव बांस की डलिया बनाकर जीवन व्यतीत करने वाले परिवारों के बच्चों को अच्छी शैक्षणिक तालीम दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर एवं प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 3 वर्ष पूर्व से बीड़ा उठाया गया है। उसी संकल्प के साथ 26 बच्चों को सोमवार को स्टेशनरी, स्कूल बैग तथा एक वर्ष का बस एवं शैक्षणिक शुल्क की रसीद पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर अजीत कुमार सिन्हा द्वारा समाजसेवी शरद यादव की उपस्थिति में वितरित किया गया। स्टेशनरी वितरण के दौरान पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने बच्चों के शैक्षणिक विकास तथा शैक्षिक माहौल पर चर्चा करते हुए अभिभावकों से समय से स्कूल भेजने की अपील की। जिले के युवा वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव द्वारा समाज के पिछले पायदान पर खड़े छात्रों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराए जाने को लेकर समाज सेवा का एक अलग ही क्रांतिकारी सोच युवाओं में उत्पन्न हुई है।जिससे जिले में युवाओं की सोच बदली है। और लोग ऐसे परिवारों के बच्चों को चिन्हित कर उन्हें शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ने का प्रयत्न कर रहे हैं। वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव द्वारा किए कार्य ही युवा समाज को नई दिशा एवं प्रेरणा दे सकते हैं। इस दौरान मीडिया सेल प्रभारी देविका सिह,मो कलाम शाह, मोहम्मद जावेद राईन,डा अरविन्द मौर्य, मोहम्मद इरफान,अनिरूध यादव, मोहम्मद फैसल, गोलू वर्मा सहित ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।