इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
कि.मो.जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर,जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद,कि.मो. जिला मीडिया प्रभारी विकाश निषाद, नगर उपाध्यक्ष देवेश मिश्र, सभासद बेचन पांडे,सभासद अजीत निषाद,अमित मद्धेशिया,आशाराम मौर्य,दिलीप यादव, शीतल सोनी आदि ने देश के वीर सपूतों की स्मृति में जलालपुर नगर में में प्रत्येक घर से पवित्र मिट्टी अमृत कलश में एकत्रित की। भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने कहा कि इस कार्यक्रम से आम लोगों से जुड़ने का मौका तो मिलेगा ही मगर उससे भी ज्यादा देश का हर वह नागरिक जिसने अपने घर की मिट्टी या चावल दिया है। उन सब की सहभागिता भी इस नेक काम में होगा।जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि देश की आजादी एवं सीमा पर बलिदान होने वाले सैनिकों के सम्मान में बन रही अमृत वाटिका देश के नौजवान एवं नौनिहालों के लिए प्रेरणा का काम करेगी।इस कार्यक्रम में नगरपालिका प्रशासन का सहयोग रहा।