इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्य की गति बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया। नलकूप बोरिंग कुल 83% पूर्ण हो गई है परंतु ब्लाक रामनगर, भियांव,बसखारी में प्रगति 75% से कम होने के कारण जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र पूर्ण करने हेतु प्रदर्शित किया। ओपी यूनिट में ब्लाक रामनगर, बसखारी, भियांव की प्रगति 60% से कम प्राप्त हुई। पाइपलाइन में कुल 60% कार्य पूर्ण हुआ। परंतु ब्लॉक कटेहरी, रामनगर की प्रगति 50% से भी कम प्राप्त हुई है। पांच हाउस में ब्लाक रामनगर, बसखारी, भियांव तथा जहांगीरगंज की प्रगति 50% से भी कम प्राप्त हुई। सोलर कार्य जहांगीरगंज, टांडा ,रामनगर, कटेहरी तथा बसखारी में काफी पीछे है तथा कुल 40% से भी कम जगहों पर कार्य प्रारंभ किया गया है। जलापूर्ति में ब्लॉक जहांगीरगंज में मात्र एक योजना, टांडा में चार, अकबरपुर में पांच, जलालपुर में 6 योजना में जलापूर्ति की जा रही है। शीघ्र अन्य परियोजनाओं में भी संचालन प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि सभी ब्लॉक हेड संबंधित एसडीएम तथा खंड विकास अधिकारी से संपर्क करते हुए प्रत्येक सप्ताह मीटिंग करते हुए आने वाली बाधाओं को तत्काल दूर करें।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि सर्वप्रथम जहां पर भी 90% से ऊपर कार्य पूर्ण हो चुके हैं उसे तत्काल शतप्रतिशत कार्य पूर्ण कराया जाए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम, जिला सूचना अधिकारी तथा संबंधित विभाग अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।