इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 16 सितम्बर 2023। प्रमुख सचिव महोदय, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश शासन के दिशा-निर्देश दिनॉक 11.9.2023 के क्रम मे “आयुष्मान आपके द्वार 3.0 दिनॉक 17 सितम्बर 2023 से प्रारम्भ हो रहा है। उक्त कार्यक्रम “आयुष्मान भवः’ अभियान का एक महत्वपूर्ण घटक है। तत्क्रम मे आज जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय अम्बेडकरनगर मे प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत ऐसे लाभार्थी परिवार जिनके कम से कम एक सदस्य को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जा चुका है, के छूटे हुए प्रत्येक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनाकर पूरे परिवार को संतृप्त किया जाना तथा एन०एफ०एस०ए० (पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक ) मे से 70977 परिवारों के कुल 482077 सदस्यों का अतिरिक्त डाटा (जिसमे 6 अथवा 6 से अधिक सदस्य है) को माह सितम्बर 2023 में योजना मे जोड़ा गया है, का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाकर संतृप्त किया जाना है।
भारत सरकार की अनूठी पहल के अन्तर्गत संयुक्त जिला चिकित्सालय अम्बेडकरनगर में आई०पी०एच०एल० (एकीकृत पब्लिक हेल्थ लैब) का शिलान्यास माननीय डा० हरिओम पाण्डेय सदस्य विधान परिषद उ0 प्र0 द्वारा किया गया। इस प्रयोशाला के बन जाने के पश्चात एक ही स्थान पर 120 प्रकार की जॉच सुविधा उपलब्ध रहेगी । इस हेतु तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों यथा- माइकोबायोलाजिस्ट, पैथालाजिस्ट तथा बायोकेमिस्ट की तैनाती होगी। आज दिनाँक 16.9.2023 को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया।
इस दौरान डा० बीरेन्द्र झा प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० ओम प्रकाश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा० एम०एच० सिद्दीकी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० संजय कुमार वर्मा उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० पी०के० बादल नोडल अधिकारी आयुष्मान भवः, डा० आशुतोष सिंह उप जिला कुष्ठ अधिकारी आदि सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, मीडिया स्टाफ व अन्य लोग उपस्थित रहे।