इस न्यूज को सुनें
|
जलालपुर,अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) भाजपा नेता और मौजूदा जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद को उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण और श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड की प्रबंध समिति का संचालक नामित करते हुए बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। प्रमुख सचिव कार्यालय से जारी आदेश पत्र के अनुसार जलालपुर तहसील के जमौली भड़भड़पुर निवासी चंद्रिका प्रसाद को यूपीसीएलडीएफ की प्रबंध समिति में संचालक के रूप में नामित किया गया है। सूचना मिलने के बाद भाजपा नेता को बधाइयां और शुभकामनाएं मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव,भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र, कि.मो.जिला मीडिया प्रभारी विकाश निषाद,सुरेश गुप्त,एमएलसी प्रतिनिधि कृष्ण गोपाल गुप्ता, नगर कोषाध्यक्ष अतुल जयसवाल ,नगर उपाध्यक्ष देवेश मिश्र, आशाराम मौर्य,नगर मंत्री रोशन सोनकर ,अमित मद्धेशिया,कार्यालय प्रभारी दिलीप यादव बूथ अध्यक्ष रामलाल देवर्षि,प्रेमचंद आदि ने बधाइयां दी।
खबरों तथा विज्ञापन को प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें- मोबाइल नंबर- 9832 41360