इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) छात्राओं से छेडछाड व मौत के मामले में आरोपियों की पुलिस से मुठभेड हो गई। आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि थाना प्रभारी को निलम्बित कर दिया गया।
जनपद में छात्रा से छेड़छाड़ मामले में थाना प्रभारी पर गाज गिरी है। वहीं, आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। अंबेडकरनगर में छेड़छाड़ के चलते हुई छात्रा की मौत प्रकरण में हंसवर थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। उधर इस मामले में पकड़े गए तीनों आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हुई है। पुलिस अधीक्षक अजीत सिन्हा ने थाना प्रभारी रितेश पांडेय को निलंबित कर दिया है। इस बीच इस कांड के तीन आरोपियों शहबाज, अरबाज और फैसल की रविवार दोपहर सेमरा नसीरपुर के निकट पुलिस से मुठभेड़ हो गई। घायल आरोपियों को जिला अस्पताल भेजा गया है।