इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 22 सितम्बर 2023। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 03 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक जनपद में प्रस्तावित द्वितीय संचारी/दस्तक अभियान की स्वास्थ्य और बारह अन्य सम्बन्धित विभागों की कार्यक्रम सम्बन्धित दिशा-निर्देश और कार्ययोजना को लेकर जनपदीय टास्क फोर्स की बैठक की गयी। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ नवनिधि मिश्रा ने दिशा-निर्देश और कार्ययोजना तथा डाॅ आशु सिंह डब्लू एच ओ एवं डी एम सी आरती यादव ने इससे पूर्व जुलाई 2023 में संचारी/दस्तक अभियान की लक्ष्य और उपलब्धि का आंकलन प्रस्तुत किया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने सभी विभागों की कार्यपद्धति को और बेहतर बनाने के सुझाव और निर्देश दिए एवं सभी खण्ड विकास अधिकारियो को प्रतिदिन और प्रति सप्ताह सभी विभागों की ब्लाॅक स्तरीय समीक्षा तथा मानिटरिंग के निर्देश दिये।मुख्य विकास अधिकारी और जिला विकास अधिकारी ने मानिटरिंग एजेन्सियो को निर्देशित किया कि मानिटरिंग मे पायी गयी कमियों को ब्लॉक पर बी डी ओ से तथा जिले पर उच्च अधिकारियों को प्रतिदिन संज्ञान दिया जाये।जिससे कि पायी गयी कमियों को दूर कर कार्यक्रम को जनहित में और अधिक सफल बनाया जा सके। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी एमओआईसी अपने सीएचसी/पीसीएचसी पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान चला कर लोगो को जागरूक करे। साफ सफाई, एंटीलार्वा छिड़काव के लिए नगर पालिका परिषद में अधिशासी अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में डीपीआरओ को निर्देश दिया गया। स्कूलों में रैली निकालने हेतु डीआईओएस/बीएसए को निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी अपर सीएमओ, उप सीएमओ, समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में भ्रमण कर आयुष्मान कार्ड की मॉनिटरिंग करे जिससे पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,जिला सूचना अधिकारी,जिला उद्यान अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी,समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा, जिला कृषि अधिकारी , महामाया मेडिकल कॉलेज से भी अधिकारी एवं समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।