इस न्यूज को सुनें
|
अयोध्या। (आशा भारती नेटवर्क) तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धौरहरा कुटी निवासी रिटायरमेंट 70 वर्षीय विद्युत कर्मी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
बताया जाता है कि मृतक बरसाती पुत्र राम अभिलाख अंबेडकर नगर जनपद के महरुआ उप केंद्र पर विद्युत कर्मी के पद से 10 वर्ष पहले रिटायर हुए थे रिटायर होने के बाद अपने पुत्र चंद्रशेखर उर्फ बबलू के साथ अयोध्या जनपद के बीकापुर तहसील के अंतर्गत तारुन थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत धौरहरा कुटी (नन्सा बाजार) में करने लगें। मृतक का बेटा केलाल खां विद्युत केंद्र पर संविदा विद्युत कर्मी हैं। वह प्रतिदिन की तरह सुबह अपनी ड्यूटी पर चला गया था उसकी पत्नी ने फोन से सूचना दी कि पिताजी छत के ऊपर चले गए हैं और दरवाजा अंदर से बंद कर लिए है बुलाने पर खोल नहीं रहे हैं वह फौरन सुबह 10:00 बजे जब वापस घर पर आया तो दरवाज़े पर आवाज दिया दरवाजा नहीं खुला तब वह अपने बेटे को सीढ़ियों के सहारे छत के ऊपर भेजा दरवाजा खुलने पर अंदर मृतक बरसाती साड़ी से फंदे के सहारे शव लटकता हुआ मिला। शव को नीचे उतर गया तो पता चला कि मृतक की जान जा चुकी हैं। सूत्रों का कहना है कि मृतक बरसाती पुत्र राम अभिलेख की बहू गिरिराज गौड अपने ससुर को प्रताड़ित करती थी सही से खाना भी नहीं देती थी गंदी गंदी गालियां देती थी आए दिन झगड़ा हुआ करता था जिससे मृतक अपनी बेटियों के घर जाकर रहने लगा था और महीने में आकर महीने भर का राशन व पेंशन का पैसा लाकर अपने बेटे और बहू को देते थे मृतक की बेटियों का कहना है कि मेरी भाभी गिरिराज गौड़ पिता से झगड़ा लड़ाई किया करती थी तथा कई कई दिनों उनको खाना नहीं देती थी बासी खाना खिलाया करती थी जिससे तंग आकर मेरे पिता ने जीवन को समाप्त करने का रास्ता चुन लिया। मृतक की बेटियों ने कहा कि मेरी भाभी चाल-चलन ठीक नहीं है वह मेरे भाई की भी हत्या कर सकती हैं।