इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा जनपद के कृषि विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ की गई। जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अवशेष लाभार्थियों के ई-के0वाई0सी एव आधार सीडिंग (एन०पी०सी०आई०) करने का निर्देश दिया गया। जिसमें कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा ई-के0वाई0सी 26397 के सापेक्ष 5922 एवं आधार सीडिंग (एन०पी०सी०आई०) 17076 के सापेक्ष 6095 की पूर्ति किया गया। तथा मृतको की संख्या 4035, बाहरी कृषकों की संख्या 6171 एवं अपात्र 589 पाया गया। अवशेष लक्ष्यों को 30 सितम्बर 2023 तक पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही अभिलेखों को उप कृषि निदेशक अम्बेडकरनगर कार्यालय में जमा किये जाने हेतु निर्देश दिया गया तथा उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया गया कि संकलित कर 30 सितम्बर 2023 को प्रस्तुत करें।