इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 1 तारीख 1 घंटा स्वच्छता के लिए कार्यक्रम के अंतर्गत शासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी अंबेडकर नगर/सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम प्रांजल यादव द्वारा जिलाधिकारी अविनाश सिंह की उपस्थिति में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में प्रतिभाग के उपरांत कलेक्ट्रेट का भ्रमण कर साफ सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया। साफ सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं को देखकर जिलाधिकारी की प्रशंसा करते हुए सचिव महोदय द्वारा खुशी जाहिर की गई। इस दौरान मौके पर अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल,उप जिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता मौके पर उपस्थित रहे।