इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, मातृ मृत्यु, परिवार कल्याण, आयुष्मान भारत योजना, कायाकल्प, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम मे गुणवत्तापरक उपलब्धि आदि के साथ-साथ आशा भुगतान सहित अन्य भुगतान की समीक्षा की गयी है।तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कार्यरत कर्मचारियों का भुगतान समय से किया जाय इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा टीकाकरण, ए0एन0सी0 चेकअप, लाभार्थी, भुगतान, परिवार नियोजन (पुरूष नसवन्दी) आदि मे शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन पात्र लाभार्थियों का अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है उनका आयुष्मान कार्ड शत प्रतिशत बनवाया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, डी०पी०एम०, डी०सी०पी०एम०,डी०एम०सी० एस० एम० नेट, शहरी स्वास्थ्य समन्वयक आदि सहित ब्लाकों के अधीक्षक, स्वा०शिक्षा अधिकारी, बी०पी०एम० एवं बी०सी०पी०एम० आदि उपस्थित रहे।