इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
बैठक के दौरान उपस्थित विधायक अकबरपुर, विधायक आलापुर तथा ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि द्वारा क्षेत्र की समस्याओं से एक-एक करके अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्याओं का निस्तारण कराए जाने का भरोसा दिलाया गया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जांच करते हुए समस्याओं का निस्तारण कराया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। बैठक के दौरान सांसद महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया क्षेत्र में पब्लिक की जो भी समस्याएं हैं उन्हें गंभीरता पूर्वक समय से निस्तारित किया जाए। बैठक के दौरान डीएफओ प्रणव जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राज कुमार, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक ,डीसी मनरेगा,समस्त ब्लाक प्रमुख, संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहे।