इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 16 अक्टूबर 2023। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 31अक्टूबर को भारत के राजनीतिक एकीकरण में प्रमुख भूमिका निभाने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में अत्यंत भव्यता एवं गरिमा के साथ मनाये जाने के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी सरकारी कार्यालयों में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित किया जाए । जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा तथा खेल विभाग के सहयोग से कम से कम 100 एकता दौड़ का आयोजन किये जायेंगे।कारागार में दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रीय एकता को केंद्र में रखते हुए कैदियों के मध्य विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय, उप जिलाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।