इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 19 अक्टूबर 2023। कोषागार में अवशेष भौतिक स्टैंप के विक्रय के संबंध में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में समस्त संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित किया गया। जिसमें जनपद अंबेडकर नगर के कोषागार में अवशेष पड़े 35 करोड़ 45 लाख के स्टांपो के विक्रय के संबंध में प्रभावी कार्य योजना बनाने के संबंध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को कठोर निर्देश दिया गया। ज्ञातव्य है कि प्रदेश के विभिन्न कोषागारों में पड़े अवशेष स्टैंपों के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय वित्त मंत्री जी द्वारा कठोर निर्देश जारी किए गए, ताकि ट्रेजरी में अवशेष पड़े हुए स्टैंप किसी भी दशा में क्षतिग्रस्त ना होने पाए इसलिए उसे तत्काल विक्रय कर दिया जाए। इस संबंध में प्रमुख सचिव स्टांप एवं पंजीयन उत्तर प्रदेश शासन तथा महानिरीक्षक निबंधन उत्तर प्रदेश ने भी प्रदेश के समस्त संबंधित अधिकारियों को कठोर निर्देश जारी किए हैं। जिलाधिकारी अंबेडकर नगर ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि विभागीय नियमों के अंदर एक सरलीकृत व्यवस्था बनाई जाए, ताकि अवशेष स्टैंपों का विक्रय शीघ्र हो सके। जिलाधिकारी अंबेडकर नगर ने यह भी कहा की उनके स्तर से जो भी वैधानिक कार्यवाही किया जाना होगा, करेंगे। बैठक में सहायक महानिदेशक निबंधन अविनाश पांडेय कोषागार के कोषाधिकारी, समस्त तहसीलों के उपनिबंधक मुख्य निबंध लिपिक उपस्थित थे।