इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
संवाददाता महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर। भूमि प्रबन्धन समिति ग्राम टीकमपारा परगना मिझौड़ा तहसील अकबरपुर जनपद अम्बेडकर नगर द्वारा पूर्व जारी एजेण्डा के अनुसार दिनांक 15.10. 2023 को बैठक आयोजित करते हुये कुल 20 व्यक्तियों के पक्ष में कृषि आवण्टन हेतु प्रस्ताव पारित किया गया है। जिसमें ग्राम टीकमपारा स्थित नई परती गाटा संख्या 701 ञ में रकबा 0.988हे0 व गाटा संख्या 705 में रकबा 0. 532हे0 का कृषि आवन्टन 12 अनुसूचित जाति के व्यक्तियों एवं 08 पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों के पक्ष में करने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है।
‘यदि किसी जन सामान्य को उक्त कृषि आवण्टन के सम्बन्ध में कोई आपत्ति है या कोई पात्र व्यक्ति आवण्टन प्रस्ताव से छूट गया है तो अग्रिम 01 सप्ताह में अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपस्थित होकर लिखित आपत्ति / प्रतिवेदन किसी भी कार्यदिवस में प्रस्तुत कर सकता है।