इस न्यूज को सुनें
|
संवाददाता महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर 25 अक्टूबर 2023l अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) परियोजना निदेशक डूडा, अम्बेडकर नगर ने अवगत कराया की प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास घटक के अंतर्गत भारत सरकार से स्वीकृत लाभार्थियों में से जांचोपरांत भिन्न-भिन्न कारणों से अपात्र पाए गए आवेदको को स्वीकृत डी०पी०आर० से पृथक करने से पूर्व शासनादेश के क्रम में नियमानुसार डूडा कार्यालय एवं नगर निकाय कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कराया गया है जिससे यदि किसी आवेदक को उक्त जाँच आख्या से आपत्ति है तो आवेदक अपनी आपत्ति सम्बन्धित नगर निकाय कार्यालय अथवा डूडा कार्यालय में दर्ज करा सकता है जिससे कोई भी पात्र लाभार्थी उक्त योजना से वचित न रह सके।
जनपद अंबेडकर नगर के 6 नगर निकायों(नगर पालिका परिषद टांडा, नगर पालिका परिषद जलालपुर, नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा, नगर पंचायत इल्तफातगंज नगर ,पंचायत जहांगीरगंज ,नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर) में स्वीकृत डीपीआर की कुल संख्या 07 है, जिसमें स्वीकृत डीपीआर में आवेदकों की कुल संख्या 7589 है तथा स्वीकृत डीपीआर में अपात्र पाए गए आवेदकों की कुल संख्या 1133 हैं।
निकायों में भिन्न-भिन्न कारणों से अपात्र पाये गये आवेदकों की सूची नगर निकाय कार्यालय एवं डूडा कार्यालय पर चस्पा की गयी है यदि किसी आवेदक को अपनी अपात्रता सम्बन्धी आपत्ति है तो दिनांक 30.10.2023 तक अपने सम्बन्धित नगर निकाय कार्यालय एवं डूडा कार्यालय में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है अन्यथा की स्थिति में अपात्र पाये गये आवेदकों को स्वीकृत डी०पी०आर० से हटा दिया जायेगा एवं भविष्य में किसी भी प्रकार की आपत्ति/शिकायत मान्य नहीं होगी न ही पुनः कोई विचार किया जायेगा।