इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 26 अक्टूबर 2023। सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (Sweep)के संबंध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में (डीएमसीएइ) डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग कमिटी ऑन असेंबली इलेक्शन की बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि पीडब्लूडी मतदाताओं की विकलांगता के प्रकार सहित मतदेय स्थलवार मैपिंग और पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के अद्यतन डाटा का रखरखाव सुनिश्चित किया जाए।ऐसे पी0डब्ल्यू0डी० जो पंजीकृत नहीं है, को चिन्हित करना और उन्हें निर्वाचक नामावली में पंजीकरण की सुविधा सुनिश्चित करना,एक सक्रिय बाधामुक्त वातावरण बनाना, जिसमें सुलभ मतदान केन्द्र और सुलभ मतदाता जागरूकता अभियान शामिल हो,चुनावी प्रक्रिया में पी0डब्ल्यू0डी0 की कुशल और प्रभावी भागीदारी के संबंध में आयोग/मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्गत विभिन्न निर्देशों को लागू करना,चुनाव कार्यकर्ताओं के लिए जिले में सभी प्रशिक्षणों में पी0डब्ल्यू0डी0 की विशेष जरूरतों पर संवेदनशीलता पर एक घटक शामिल करना,पी0डब्ल्यू0डी0 के नामांकन और संवेदीकरण के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जाए।एक सक्षम बाधा – मुक्त वातावरण बनाना जिसमें सुलभ पंजीकरण, सुलभ मतदान केंद्र और सुलभ मतदाता जागरूकता अभियान शामिल है,यह सुनिश्चित करना कि अद्यतन डाटा उपलब्ध है और मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के साथ साझा किया गया है।AC Committee on Accessible Election (ACCAE) द्वारा दिए गए इनपुट के आधार पर सीएसओ के क्षमता विकास के लिए कार्यशालाओं की योजना बनाया जाए।पी0डब्ल्यू0डी० की चुनावी भागीदारी को बढ़ाने और पी0डब्ल्यू0डी0 के बीच जिला प्रतीक की नियुक्ति को बढ़ाने के लिए आगे कदम उठाने के लिए AC Committee on Accessible Election (ACCAE) की सिफारिशों का आंकलन करना तथा State Steering Committee on Accessible Election ( SSCAE) को पी0डब्ल्यू0डी० की चुनावी भागीदारी को बढ़ाने के लिए आगे कदम उठाने हेतु सिफारिश किया जाए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा समिति के सदस्यों से सुझाव लिया गया। तथा निर्देश दिया गया कि अभियान तहत गांव में, नगर पालिकाओ/नगर पंचायतो,विद्यालयों में जागरूकता रैली निकाली जाय। गांव में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा तथा पंचायत सहायक से सहयोग लिया जाय। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बेसिक शिक्षा में स्पेशल टीचर को इस कार्य में लगाया जाए। बैठक के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, प्रभारी डीआईओएस/प्रधानाचार्य जीजीआईसी तथा समिति के सदस्य तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।