इस न्यूज को सुनें
|
अम्बेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) उ.प्र.शासन,ज़िलाधिकारी महोदय अम्बेडकरनगर तथा एस.के.त्रिपाठी,सहायक आयुक्त (खाद्य) ॥ के निर्देश पर आगामी दीपावली पर्व पर आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु,जनपद में के.के.उपाध्याय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी , अम्बेडकर नगर, के नेतृत्व में चल रहे अभियान में –
1-मिझौड़ा बाज़ार में कृष्णा डेयरी का निरीक्षण करते हुए दूध व खोया का नमूना व हज़ारी स्वीट्स का निरीक्षण कर छेना मिठाई का नमूना संग्रहित कर जाँच हेतु भेजा व 5 किग्रा रंगीन घोड़ा मिठाई नष्ट कराया गया ।
2-भीटी बाज़ार में प्रकाश स्वीट्स का निरीक्षण कर बूंदी लड्डू का नमूना तथा भगवती स्वीट्स का निरीक्षण कर बर्फ़ी का नमूना संग्रहित कर जाँच हेतु भेजा।
3-महरुवा चौराहे पर न्यू बबलू स्वीट्स का निरीक्षण कर छेना मिठाई का नमूना संग्रहित कर जाँच हेतु भेजा।
आज कुल 6 नमूने जाँच हेतु भेजे गए।
कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीषा सिंह ,पुरन्दर यादव,अखिलेश मौर्य,हंसराज प्रसाद व चंद्र प्रकाश यादव शामिल रहे ।