इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर 7 नवंर 2023। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत निशुल्क गैस वितरण के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि दीपावली की शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को जिनके आधार बैंक खाते से सीड है उन्हें वरीयता के आधार पर संबंधित गैस एजेंसीयो द्वारा दो रिफिल निर्धारित दर पर दिया जाएगा( प्रथम चरण में नवंबर से दिसंबर 2023 तथा द्वितीय चरण जनवरी से मार्च 2024) जिसे संबंधित ऑयल कंपनी द्वारा तीन से चार दिन में उक्त सब्सिडी उनके खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/ पूर्ति निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर उक्त योजना का प्रचार प्रसार कराए तथा किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उसका तत्काल निस्तारण कराए। जिससे पात्र लाभार्थियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी अकबरपुर, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी,समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।