इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर 7 नवंम्बर 2023। उ.प्र.शासन,ज़िलाधिकारी महोदय अम्बेडकरनगर तथा एस.के.त्रिपाठी,सहायक आयुक्त (खाद्य) ॥ के निर्देश पर आगामी दीपावली पर्व पर आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु,जनपद में के.के.उपाध्याय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी , अम्बेडकर नगर, के नेतृत्व में चल रहे अभियान में –
1-सद्दरपुर ,टांडा में बंगाली स्वीट हाउस का निरीक्षण कर छेना मिठाई का नमूना संग्रहित कर जाँच हेतु भेजा गया।
2-विद्युत नगर ,टांडा में के.पी.एंड सन्स वेसन की निर्माण इकाई का निरीक्षण करते हुए वेसन व मटर दाल का नमूना संग्रहित कर जाँच हेतु भेजा गया तथा मौक़े पर ख़राब मटर की दाल डेढ़ (1.5)कुंतल नष्ट कराया गया।
3-छज्जापुर, टांडा में न्यू राजू कैफे बेकर्स / स्वीट्स की विनिर्माण इकाई का निरीक्षण कर मौक़े से खोया व छेना मिठाई का नमूना संग्रहित कर जाँच हेतु भेजा गया।
4-कटोखर बाज़ार में न्यू शाही नमकीन की निर्माण इकाई का निरीक्षण करते हुए चाहत नमकीन का नमूना संग्रहित कर जाँच हेतु भेजा गया तथा मौक़े पर नमकीन के मिथ्याछाप होने पर 116 पैकेट नमकीन सीज कर विक्रेता की सुरक्षित अभिरक्षा में दिया गया।
आज कुल 6 नमूने जाँच हेतु भेजे गए व 1.5 कुन्तल ख़राब मटर दाल विनष्ट कराया गया तथा 116 पैकेट (87 किग्रा) मिथ्याछाप नमकीन सीज कर विक्रेता की सुरक्षित अभिरक्षा में दिया गया ।
कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीषा सिंह ,पुरन्दर यादव,अखिलेश मौर्य,हंसराज प्रसाद व चंद्र प्रकाश यादव शामिल रहे।