इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर। जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के विकास खंड रामनगर में स्थित राम अवध स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसदहा शुक्लबाजार का 16वां स्थापना दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया| समारोह के मुख्य अतिथि प्रबन्धक/पूर्व सांसद/विधायक त्रिभुवन दत्त रहें|विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहा कि आज के ही दिन इस महाविद्यालय की स्थापना की गई थी। विधायक त्रिभुवन दत्त ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जो दुनिया के छठे नम्बर के विद्वान नही बल्कि विश्व के नंबर एक विद्वान थे l उन्होंने कहा था कि इंसान को अगर अपनी सफलता की मंजिल को छूना है तो उसके लिए शिक्षा बहुत जरूरी है क्योंकि बगैर शिक्षा के इंसान अपनी ऊंचाइयों को नहीं छू सकता।इस मुल्क में सामाजिक व्यवस्था के तहत जब हमारी बहनों को,हमारी माताओ को पढ़ने लिखने पर रोक थी तब ऐसे समय में 26 जनवरी 1950 को परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने संविधान बनाकर के जहां हर समाज के लोगों को जिंदगी के हर पहलू में सम्मान व स्वाभिमान की जिंदगी जीने का अवसर दिया तो वही पर हिंदुस्तान की बेटियों को पढ़ने लिखने का अधिकार अगर किसी ने दिया तो परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने दिया।