इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर। थाना अलीगंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27.11.2023 को ग्राम हुसैनपुर सुधाना के पास रेलवे ट्रैक पर मिले अज्ञात शव की शिनाख्त कर हत्या का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
बताते चलें कि थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर के अन्तर्गत क्षेत्र ग्राम ग्राम हुसैनपुर सुधाना में दिनांक 27.11.2023 को सूचना मिली कि एक अज्ञात शव हुसैनपुर सुधाना के पास रेलवे ट्रैक पर पडा है, सूचना पर थाना अलीगंज पुलिस मौके पर पहुची जिसकी शिनाख्त नही हो पायी थी। शव की शिनाख्त के सम्बन्ध में जरिये आर0टी0 सेट व मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करवाया जिसके क्रम में मृतक की शिनाख्त अशोक कुमार पुत्र रामसुभावन निवासी जमालपुर सोनगाँव थाना कोतवाली अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर के रूप में हुई, जिस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अलीगंज पर मु0अ0सं0 258/2023 धारा 302 भादवि बनाम विवेक कुमार पुत्र मिश्रीलाल निवासी कोडरा मीरपुर शेखपुर थाना कोतवाली अकबरपुर व एक अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर घटना की गंभीरता के दृष्टिगत अभियुक्त की गिरफ्तारी व घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर द्वारा थाना स्थानीय पर पुलिस टीम का गठन कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारंभ की गई थी एवं उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में विवेचना के दौरान गठित की गयी थाना अलीगंज पुलिस टीम द्वारा पतारसी – सुरागसरी वाँछित अभियुक्त की तलाश में कश्मिरिया पर मौजूद थी कि मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-258/23 धारा 302 भादवि में वांछित अभियुक्तगण इस समय इनामीपुर धरमनगर के पास खड़े हैं। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा एकबारगी दबिश देकर दो व्यक्तियों को पकड लिया पकडे हुए व्यक्तियों ने पूछताछ में अपना नाम विवेक कुमार पुत्र मिश्रीलाल निवासी कोडरा मीरपुर शेखपुर थाना कोतवाली अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर व राजकुमार पुत्र अवधेश कुमार निवासी लोरपुर ताजन थाना को अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण ने बताया कि दिनांक 26.11.2023 को मृतक अशोक कुमार उपरोक्त ने हमें फोन करके गोहना बाईपास पर बुलाया और कहा चलो तुम लोगों को घुमा कर लायें। हम तीनों लोग खाना खाने जनपद आजमगढ गये तथा वहाँ पर मृतक अशोक कुमार उपरोक्त बेवजह हमें गाली देने लगा। तब हम दोनों ने समझा-बुझाकर उसे वापस गाड़ी में बैठाकर हाइवे से वापस जनपद अम्बेडकरनगर की तरफ आ रहे थे कि रास्ते में मृतक अशोक कुमार फिर से गाली गलौज व मारपीट करने लगा तभी हम दोनों ने मृतक अशोक का सिर पिकअप गाडी के डाले से लड़ा दिया जिससे उसके नाक व कान से खून आने लगा जिससे उसकी मृत्यु हो गयी फिर हम लोगों ने उसे गाडी में लादकर कुछ देर इन्तजार किया फिर घबराहट में हम दोनों ने मृतक को ओवर ब्रिज से नीचे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया।