इस न्यूज को सुनें
|
महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर 6 दिसंबर 2023। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा कौशल विकास मिशन डीडीयूजी केवाई द्वारा संचालित प्रशिक्षण प्रदाता पार्थथ्रेड प्राइवेट लिमिटेड एवं प्रशिक्षण प्रदाता एस. एच.टी.सी. द्वारा प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थियों को सेवायोजन के पश्चात नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। पंडित दीनदयालन उपाध्याय योजना अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदाता पार्थ थ्रेड के तहत रिंग फ्रेम डोफर ट्रेड के 42 प्रशिक्षार्थियों ऑटो कोनर टेंटर ट्रेड के 06 प्रशिक्षार्थियों, स्पीक फ्रेम ऑपरेटर ट्रेड के 04 प्रशिक्षार्थियों श्याम जी हरजी वाई जीडीए के हेल्थ केयर में 07 प्रशिक्षार्थियों कुल 59 प्रशिक्षार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। बैठक के दौरान कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक/उपायुक्त उद्योग एस.सिद्दीकी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, डी.पी.एम.(डी डी यू जी के वाई), कौशल विकास मिशन एम आई एस नीरज सिंह, छात्र/छात्राएं तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।