इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर 08 दिसंबर 2023। अंबेडकर नगर में डूडा विभाग से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत सभी नगर पालिका/नगर पंचायत के 211 लाभार्थियों के साथ भूमि पूजन कराया गया सभी लाभार्थियों को आवास निर्माण का शुभारंभ हेतु 211 नारियल एवं 211 ईट के साथ हवन भूमि पूजन कार्यक्रम लोहिया भवन परिसर में पूरे विधि विधान के साथ मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ हरिओम पांडे,जिलाधिकारी अविनाश सिंह,मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन,अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी,नगर पालिका अध्यक्ष अकबरपुर चंद्रप्रकाश वर्मा सहित अन्य नगर पालिका/नगर पंचायत के अध्यक्ष, भाजपा जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी, जिला सूचना अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी,लाभार्थियों एवं जनसमुदाय के साथ पूरे विधि विधान से भूमि पूजन किया गया। हवन पूजन के बाद लाभार्थियों के आवास शुभारंभ हेतु नारियल एवं ईट अपने घर में लगाने हेतु सुपुर्द किया गया।भूमि पूजन एवं हवन के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
इसके उपरांत लोहिया भवन ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विभिन्न विद्यालयों के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत के माध्यम से किया गया। जिलाधिकारी द्वारा विकसित भारत का शपथ दिलाया गया।
कार्यक्रम के दौरान माननीय एमएलसी तथा भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी से लोगों को नई उम्मीद और नए अवसर प्राप्त हुए हैं, अब हर सर पर छत होगी, हर नारी सशक्त होगी।तदोपरांत माननीय एमएलसी, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी तथा भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत लाभार्थियों स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। डूडा द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत पिछले 10 दिनों में विभाग द्वारा लाभार्थियों को 35 करोड़ की धनराशि उनके खाते में अंतरित कराई गई।